Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - छुपा हुआ सच।।



उतर कर देखो ज़रा,

अपने दिल की गहराइयों में,

जाने कितने खूबसूरत मोती,

छुपे हुए हैं, इस विशाल समंदर में,


खोज सको तो खोज लो तुम

अपने जीवन का सार,

इसकी गहराइयों में उतरने के बाद ही,

मिलेगा एक अनोखा संसार,


जब खुद को जान जाओगे,

तब सफल हो जाओगे,

अगर भटकोगे किसी और के पीछे,

ये छुपा सच कभी न जान पाओगे।।


प्रियंका वर्मा

   27
6 Comments

Priyanka Verma

18-Dec-2023 09:05 AM

Thank you so much,Dear friends 🙏💐

Reply

Gunjan Kamal

16-Dec-2023 10:28 AM

👏👌

Reply

बेहतरीन अभिव्यक्ति और संदेश देती हुई रचना

Reply